सूर्यपुरी नर्मदेश्वर शिव मंदिर में लग रहा, भक्तों का तांता
RANCHI: समय बदला पर आज भी पूजा-अनुष्ठान की परंपरा पुरानी ही है।
देवी मंडप रोड सूर्यपुरी हेसल में 22 फरवरी को स्थापित नर्मदेश्वर शिवलिंग( जनेऊधारी) की प्रसिद्धि राज्य विख्यात होने की परंपरा जारी है।
शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हर रोज सैकड़ों शिवभक्त जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिये पहुंच रहे हैं।
मानो हर कदम प्रभु के दरबार के समक्ष पहुच कर ठीठक सा रहा है।
नतमस्तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही है। पौराणिक विरासत को याद कराती मंदिर की नजारा अदभुत है।
सूर्यपुरी निवासी शिवभक्त सी. पी. तिवारी (सुनील) के अथक प्रयास से शिव मंदिर का निर्माण हो सका।
उनके पिता स्वर्गीय परशुराम तिवारी प्रभु भोलेनाथ के भक्त होने के साथ ही समाजसेवी भी थे।