संत जेवियर्स के छात्रों को मिला डाक्यूमेंट्री में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
RANCHI: संत जेवियर्स कॉलेज राँची के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने गोस्सनर कॉलेज में आयोजित
सिने फेस्ट फिल्म महोत्सव में अपने वृतचित्र “दुरंग” और “एमटीबी फ्री स्टाइल” की स्क्रीनिंग कर पहला स्थान और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फ़ादर नबोर लकड़ा से मुलाकात की और अपने वृतचित्र के बारे में बताया।
विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ. नबोर लकड़ा ने सभी का साधुवाद किया।
और बताया कि मीडिया जगत में बने रहने के हर दिन कुछ अलग तरह कि सोचने और प्रदर्शित करने की जरुरत पड़ती है तब ही आप भीड़ से अलग कुछ कर सकते हो।
विभाग के छात्रों ने दो ग्रुप बनाकर वृतचित्र बनाने का कार्य को सम्पादित किया।
वृतचित्र “दुरंग” को बनाने में अंतिम सत्र के अर्पणा सिंह, गीतिका गोप, स्वाति बारा, अभिषेक एक्का, प्रशांत तिर्की, अनुष्का मरांडी,
नैंसी उरांव व आस्था उरांव तो वहीँ “एमटीबी फ्री स्टाइल” जॉय कुजूर, आँचल, जॉन खलखो,
अदनान उस्मानी, अभिजीत टोप्पो, हर्षित बारला, अनुज बाखला, आस्था जतिन व श्रुति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
मौके पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर, विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कीड़ो,
डॉ. नील कुसुम कुल्लू, आलोक रंजन, संजय मंडल, शशांक व अन्य उपस्थित थे।