संत जेवियर्स कॉलेज रांची में तीन दिवसीय शोध क्रियाविधि कार्यशाला का शुभारंभ 

0

RANCHI: संत जेवियर्स कॉलेज रांची के फादर प्रूस्ट हॉल में इंटरनेशनल बेनेवोलेंट रिसर्च फाउंडेशन(आईबीआरएफ) व आईक्यूएसी संत जेवियर्स कॉलेज रांची के संयुक्त तत्वधान में शोध क्रियाविधि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया।

इस शोध कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. फादर नाबोर लकड़ा ने अपने स्वागत भाषण से किया।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शोध विषय सम्बंधित जानकारी देने के लिए डॉ. अर्नेषा गुहा व डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किये गए थे।

डॉ. अर्नेश गुहा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध के करने के लिए हमें मूल बातें और कितने प्रकार से शोध किये जाते हैं इसकी जानकारी होना आवश्यक है।

उन्होंने सामाजिक शोध करने के प्रकार और उसके विविध आयामों पर भी प्रतिभागियों को समझाया।

वहीँ दूसरे वक्ता डॉ. प्रभात केनेडी सोरेंग ने बताया कि नयी पीढ़ी के स्कोलर्स को शोध की प्रक्रिया, नियम व शर्तें से अनभिज्ञ रहते हैं इसके कारण से डॉक्टरेट करने में कई प्रकार के कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें कॉपीराइट जैसे विषयों से खुद को बचाना चाहिए।

कार्यशाला में बिहार, बंगाल, झारखण्ड व ओड़िशा से करीब 100 प्रतिभागी उपस्थित हुए। इस दौरान प्रतिभागियों का प्रश्नोत्तरी सत्र भी हुआ।

मौके पर आईक्यूएसी संयोजक डॉ. शिव कुमार, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. फादर फ्लोरेंस पूर्ती, अन्य प्राध्यापकगण व रिसर्च स्कोलर्स व स्नातकोत्तर विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

पहले सत्र के समापन वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed