श्याम मंदिर मे विशेष पूजन अनुष्ठान उत्सव 22 को
11000 लड्डु प्रसाद का वितरण विशेष महाआरती के बाद से निरंतर होगा
आतिशबाजी, दीपोत्सव आदि का भव्य कार्यक्रम सायं 6 बजे से शुरूआत होगी
RANCHI: रामनगरी अयोध्या में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रांची अपर बाजार के श्री श्याम मंदिर में विशेष पूजन अनुष्ठान उत्सव पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार, 22 जनवरी 2024, समय प्रातः 10 बजे से देर रात तक चलेगा।
उत्सव के यजमानश्री
श्रेष्ठ श्री अजय मारू (पूर्व सांसद), श्रीमति कल्पना मारू श्रेष्ठ श्री राजीव रंजन मित्तल (CA), श्रीमति कविता मित्तल होगे।
उत्सव कार्यक्रम
विशेष श्रृंगार दर्शन, वेदी पूजन, श्री राम दरबार का विग्रह पूजन -अनुष्ठान,
ध्वज स्थापन, दीपमालिका पूजन, रामधुन, भोग आदि प्रातः 10 बजे से होगा।
हवन (यज्ञ) पूर्वाहन् 11:30 बजे से विशेष महाआरती, 11000 लड्डु का भोग, दीप प्रज्जवलन, आतिशबाजी, व अन्य कार्यक्रम का मंगल बेला दोपहर 12:20 बजे से, प्रसाद वितरण किया जायेगा।
हवन (यज्ञ) की पूर्णाहुति व आरती 3:15 बजे
आतिशबाजी, दीपोत्सव आदि का भव्य कार्यक्रम सायं 6 बजे से शुरूआत होगी।
1. हवन (यज्ञ) में सभी सनातनी आहुति प्रदान कर सकते हैं।
2. 11000 लड्डु प्रसाद का वितरण विशेष महाआरती के बाद से निरंतर होगा।
3. श्री श्याम मंदिर के पट निरंतर खुले रहेंगे।सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।