श्री जीण माता जी का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव मधुर भजनों से झूमे श्रद्धालु

0

श्री जीण माता प्रचार समिति राँची द्वारा आदि शक्ति श्री जीण माता जी का दो दिवसीय 14वाँ वार्षिक महोत्सव मनाया गया

RANCHI: श्री जीण माता प्रचार समिति रांची द्वारा आदि शक्ति श्री जीण माता जी का दो दिवसीय 14वाँ वार्षिक महोत्सव मनाया गया।

महोत्सव के दूसरे दिन मारवाड़ी भवन में प्रातः 10:00 बजे से माता का अभिषेक विजय पालरिवाल द्वारा सपरिवार किया गया।

1:00 बजे माता की ज्योत प्रज्वलित हुई। 2:00 बजे से पारंपरिक वेशभूषा में 751 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ का वाचन प्रारंभ हुआ।

पाठ वाचन के लिए जीण धाम से पधारे श्री आनंद पारासर एवं कोलकाता से निकिता शर्मा आई, जिन्होंने संगीतमय मंगल पाठ का वाचन के साथ साथ मधुर भजनों की गंगा प्रवाहित की।

सबसे पहले “गणेश आराधना से उत्सव की शुरुआत हुई।
भजन
तेरे बिना है सूना घर का….
ऐ अंजना……
रुक जा रे प्यारी…..

तेरी शरण आया मैं मैया
मेरी लाज रखना….
तू हे दाता मैं हूँ भिखारी……

जीण जन्म उत्सव में सभी महिला सदस्यों ने नाच कर मां जीण का आह्वान किया।इसको ओम प्रकाश एवं पालरिवाल सपरिवार ने संपन्न किया।

181 फिट चुनडी माता को सदस्यों द्वारा अर्पित किया गया एवं 51 फीट का गजरा माता को चढ़ाया और माता को छप्पन भोग एवं निशान माता के दरबार में अर्पित की गई।

संस्था की महिला सदस्यों द्वारा प्रसाद व्यवस्था में सहयोग किया गया।महोत्सव के कार्यक्रम के मध्य में समिति द्वारा श्री पदम चंद जैन को समाज सेवा हेतू एवं श्री कमल अग्रवाल को मिलीट्स इंडिया सम्मान हेतू अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

जमशेदपुर,हजारीबाग एवं रामगढ़ से आए हुए जीण भवानी के भक्तों का भी मोमेंटो एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का समापन महाआरती से हुआ।

कार्यक्रम मे चरण पादुका सेवा डॉ. लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्था द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष  ओम प्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष  विजय पालरिवाल,सचिव  नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष  बजरंग सोमानी,सह सचिव  प्रदीप शर्मा, अजय अग्रवाल,विनय अग्रवाल,गौरव पालरिवाल, संदीप शर्मा, राजू मित्तल,आनंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,मनोज चौधरी,संदीप विजयवर्गीय, दीपक पोद्दार,  संदीप अग्रवाल CA , श्रीमती सुनीता मित्तल, श्रीमती कविता सोमानी,संगीता अग्रवाल,शीतल अग्रवाल,रितु शर्मा आदि सदस्य सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed