श्री राम आस्था व संस्कृति के प्रतीक: अरविंद उपाध्याय

0

महामृत्युंजय महादेव मंदिर शिवपुरी हिनू

सोमवार को सुंदर-कांड का पाठ

RANCHI:अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम लल्ला के प्राण- प्रतिष्ठा को लेकर शिवपुरी हिनू के निवासी अतिउत्साहित एवं आनंदमय हैं।

उस शुभ दिन के निकट आते ही महामृत्युंजय महादेव मंदिर शिवपुरी हिनू में तैयारी चरम पर है।

समाजसेवी विचारक अरविंद उपाध्याय ने प्रभु श्रीराम
को जनमानस की आस्था एवं संस्कृति के प्रतीक बताया।उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी विग्रहों का विशेष पूजा अनुष्ठान की विधि तय है।

प्रातः सत्यनारायण भगवान की पूजा- अर्चना के बाद महाभोग का वितरण होगा।

वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होने वाले सुंदर-कांड पाठ से श्रद्धालुओं को अध्यात्म की अनुभूति प्राप्त होगी।

इस दौरान भक्तों की श्रद्धा, आस्था और विश्वास की गंगोत्री प्रभु के दरबार में निर्मल धारा के रूप में बहती दिखेगी।

वहीं, हृदयगामी अतिसुन्दर श्रृंगार व सौंदर्यीकरण से मंदिर परिसर को सुसज्जित किया जायेगा।

जन-जन के हैं श्रीराम: अर्चना सिंह
भाजपा नेत्री अर्चना सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन-जन के हैं।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को मोहक विद्युत सज्जा से सजाया जायेगा।

जिससे प्रभु की प्रतिमा का सौंदर्य प्रकाश से प्रकाशित मणि की तरह आध्यात्मिक विकास की अनुभूति भक्तों को होगी। तैयारी चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed