शिवलिंग का तीन दिवसीय प्राण- प्रतिष्ठा अनुष्ठान 20 फरवरी से
सुर्यपुरी भगवान शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान
RANCHI: रातू रोड सुर्यपूरी नायक चौक देवी मंडप रोड
स्थित सुर्यपुरी भगवान शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान 20 फरवरी से प्रारंभ होगा जोकि 22 फरवरी तक चलेगा।
इस दौरान मंदिर को ह्दयग्राही भव्य-श्रृंगार व सौन्द्रीयकरण से सुसज्जित किया जायेगा।
20 फरवरी को सुबह 9 बजे से कलश यात्रा व वेदी पूजन होगा।
21 फरवरी को सुबह 8 बजे से शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा पूजा तथा शाम 5 बजे से नगर भ्रमण कार्यक्रम संचालित होना है।वहीं, 22 फरवरी को भी शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा पूजा,दोपहर 2 बजे से हवन अनुष्ठान तथा दोपहर 3 बजे से भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
शिवलिंग के मोहक छवि देकर निहाल होगें श्रद्धालु : सुनील तिवारी
सी.पी.तिवारी(सुनील) ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं की श्रद्धा, आस्था और विश्वास की गंगोत्री प्रभु के दरबार में निर्मल धारा के रूप में बहती दिखेगी।
शिवलिंग के मोहक छवि देकर श्रद्धालु निहाल होगें। जोर-शोर से चल रही प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारी।
इधर जैसे-जैसे अनुष्ठान के दिन नजदीक आते जा रहे, भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। साथ ही मंदिर परिसर के आस-पास चकाचौंध विद्युत सज्जा की मनोहारी छटा देखते ही बनेगी।