सरकार की पहल में राजनीति दिखती है ईमानदारी नहीं : सुदेश महतो

0

जनता के हक अधिकार की बेहतर प्रहरी बनकर लोगों के बीच में रहेगी आजसू पार्टी

 आजसू पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न,

भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

RANCHI : जनता से किए सभी वादे पूर्ण करने की दिशा में कार्य करे सरकार।

इनकी मंशा हमेशा से मुद्दों से पलायन की रही है।

महिलाओं, किसानों, युवाओं के साथ हकमारी न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

सरकार की पहल में राजनीति दिखती है ईमानदारी नहीं।

स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने के साथ ही जातीय सर्वेक्षण का वादा जल्द पूरा करे सरकार।

समय के साथ राजनीति ने भी अपना चरित्र बदला है और इस बदली हुई परिस्थिति में उत्पन्न चुनौतियों का पूरी मजबूती से सामना करना है।

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कही।

इस दौरान चुनाव परिणाम की समीक्षा, पार्टी के भावी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और जिला महासचिव भी शामिल हुए।

संघर्ष से घबराने वाली नहीं बल्कि संघर्ष से निखरने वाली पार्टी है आजसू।

जनादेश के अनुसार पर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए हम तैयार हैं।

हम जनता की आवाज़ को सड़क से सदन तक पहुँचाने का काम करेंगे।

राज्यवासियों की आवश्यकता के अनुरूप पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता कार्य करेंगे।

चुनाव परिणाम को हम नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के अवसर के रूप में देखते हैं।

हमारी प्राथमिकता जनता की सेवा करना और उनके विश्वास को प्राप्त करना है।

इसके लिए हम पूर्व की ही तरह जनता के बीच में रहेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे।

जनता के हक अधिकार की बेहतर प्रहरी बनकर लोगों के बीच में रहेगी आजसू पार्टी।

पार्टी के सभी स्तर और इकाइयों के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है।

फीडबैक के आधार पर भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। संगठन विस्तार और मजबूती हमारी प्राथमिकता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed