रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने किया एक 55 वर्षीय महिला के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
RANCHI: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार द्वारा एक 55 वर्षीय महिला के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया।
इटकी, रांची निवासी कुंती देवी अपने ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए SGPGI, लखनऊ जाना चाहती थीं परन्तु जब उन्हें न्यूरो सर्जन डॉ राजकुमार के रिम्स के निदेशक के तौर पर पदस्थापित होने की जानकारी मिली तो वह स्वेच्छा से रिम्स में ऑपरेशन के लिए सहमत हुई।
डॉ राजकुमार रिम्स से जुड़ने से पहले एसजीपीजीआई, लखनऊ में न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष थे।
डॉ राजकुमार ने मंगलवार को कुंती देवी का सफल ऑपरेशन किया।
मरीज़ अभी चिकित्सकों की निगरानी में है और स्वस्थ होते ही उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।
डॉ राजकुमार के साथ टीम में न्यूरोसर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ आनंद प्रकाश, एवं सीनियर रेजिडेंट डॉ दीपक और डॉ. संजीव ने सर्जरी में सहायता की।
एनेस्थीसिया टीम का नेतृत्व डॉ. एकरामुल हक, डॉ. सौरभ सुमन और डॉ. प्रभा ने किया।