रिम्स निदेशक ने नेत्र विभाग मे सर्जिकल स्किल एवं वेट लैब का किया शुभारम्भ
RANCHI: रिम्स के नेत्र विभाग मे शनिवार को निदेशक डॉ राजकुमार ने प्रदेश की पहली सर्जिकल स्किल एवं वेट लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर डीन डॉ विद्यापति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन्द्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, रिम्स नेत्र रोग विभागाध्यक्ष एवं अपर प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार,
डॉ राहुल प्रसाद, डॉ दीपक लकड़ा सहित विभाग के जूनियर रेजिडेंट उपस्थित थे।
वेट लैब के बारे मे जानकारी देते हुए नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने बताया कि यह तकनीक विदेशो मे डॉक्टर्स की सर्जिकल ट्रेनिंग के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाती है।
इससे जूनियर डॉक्टर्स कभी भी इस लैब की मदद से कृत्रिम नेत्र या बकरी की आख की मदद से शल्य क्रिया सीख सकते है।
डॉ सुनील कुमार ने बताया कि शुरूआती दौर मे रिम्स नेत्र रोग विभाग के जूनियर डॉक्टर्स इस लैब मे प्रैक्टिस कर सकेंगे।
आगे राज्य के जिला स्तर पर पदस्थापित नेत्र सर्जन्स के लिए भी कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। ताकि वे भी इसका लाभ उठा सके।