रिम्स सीटीवीएस HOD डॉ विनीत एवम टीम ने नये वर्ष के प्रथम दिन जटिल सर्जरी कर मरीज को नव वर्ष मे नये जीवन का दिया उपहार
इस तरह कि सर्जरी में 50% मृत्यु होने का खतरा रहता है यह आपरेशन रिम्स में पहली बार किया गया
रिम्स के CTVS विभाग एवं एनस्थिसिया विभाग के डॉ०. शिव प्रिये की टीम के संयुक्त प्रयास से
मरीज के शरीर के ब्लड प्रवाह को 40 मिनट के लिए पुरी तरह से बन्द किया
RANCHI: नव वर्ष के प्रथम दिन लोग जश्न और पिकनिक मे अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते हैं।
वही रिम्स के सी. टी. वी. एस. विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन अपनी टीम के साथ मिलकर जटिल सर्जरी करके मरीज को नये वर्ष मे नये जीवन का उपहार दिया।
विगत् दिसम्बर माह में मरीज संदीप (काल्पनिक नाम) धनबाद निवासी जिनके हृदय की महाधमनी (Aorta) कई भाग में फट रही थी (Aortic Dissection) जिससे उनके जान जाने का खतरा बढ रहा था, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनित महाजन ने इस स्थिति में जल्द से जल्द सर्जरी का सुझाव दिया।
और सर्जरी करने के लिए मरीज को तैयार किया।
मरीज के पास आयुस्मान कार्ड था जिससे उसका इलाज बिना किसी खर्च के किया जाना आसान हो गया।
इस तरह कि सर्जरी में 50% मृत्यु होने का खतरा रहता है यह आपरेशन रिम्स में पहली बार किया गया है।
निजी हास्पिटल में इस तरह की सर्जरी का खर्च 10 से 15 लाख तक आता है। जो रिम्स में फ्री में हो सका।
इस तरह की सर्जरी में मरीज के हृदय के महाधमनी को कृत्रिम पाइप सें बदलना था जिसके लिए मरीज के शरीर के ब्लड प्रवाह को 40 मिनट के लिए पुरी तरह से बन्द किया जाता है।
और शरीर का तापमान 20 °C तक कम किया जाता है। जिसमे बहुत ही मुस्किल होता है।
फिर भी रिम्स के CTVS विभाग एवं एनस्थिसिया विभाग के डॉ०. शिव प्रिये की टीम के संयुक्त प्रयास से सभी मुश्किलो को पार करते हुए मरीज की सर्जरी की गई।
मरीज सदीप (काल्पनिक नाम) अब पुरी तरह से स्वस्थ है।
मरीज और मरीज के परिजन द्वारा विभाग एंव रिम्स अस्पताल के प्रयास की प्रशंसा की जा रही है।