राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों द्वारा तीसरे दिन लापरवाह स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

0

लापरवाही और कार्यो के प्रति उदासीनता बरतने के मामले में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, दुमका के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड

खेलकूद सामग्रियों के क्रय के लिए दी जाने वाली राशि वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में देवघर के समग्र शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज जारी

धनबाद में बच्चो की शिकायत के अनुश्रवण पदाधिकारियों ने की तत्काल कार्रवाई

RANCHI: प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट (NEP) की जिलेवार जमीनी पड़ताल के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के लिए गठित राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों द्वारा निरिक्षण के तीसरे दिन (10 अप्रैल, 2024) भी लगातार सरकारी स्कूलों का औचक निरिक्षण जारी रहा।

अनुश्रवण के तीसरे दिन पदाधिकारियों द्वारा कई स्कूलों के विरुद्ध लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के मामले में कार्रवाई करते हुए शोकॉज जारी किया गया है।

स्कूलों को एक हफ्ते के अंदर कार्य प्रगति से पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

कार्य संतोषजनक ना पाए जाने की स्थिति में संबंधित स्कूलों के एचएम और शिक्षकों के वेतन को रोकने की अनुशंसा की गयी है।

पदाधिकारियों ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मेराल, गढ़वा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मधुपुर, देवघर को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।

एसएस +2 उच्च विद्यालय, बोलबा, सिमडेगा में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के संचालन एवं विद्यालय में कम नामांकन पर टीम ने नाराजगी जताते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शोकॉज जारी किया है।

दुमका में अनुश्रवण के लिए गए पदाधिकारियों की अनुशंसा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दुमका के जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र राजहंस को सस्पेंड कर दिया है।

उनके स्थान पर वरीय सहायक शिक्षक बब्बन कुमार को स्कूल का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

विद्यालय निरिक्षण के लिए गयी राज्यस्तरीय अनुश्रवण टीम ने प्रभारी प्राचार्य को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में दोषी पाया।

दल के पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विद्यालय का पुस्तकालय बेहद ख़राब स्थिति में था।

उसे शिफ्ट करने का आदेश दिया जा चुका है, मगर प्रभारी प्राचार्या ने पुस्तकालय शिफ्ट करने में ढिलाई बरती और अबतक इस कार्य को पूरा नहीं किया।

इसे राज्य शिक्षा परियोजना के आदेशों की अवहेलना का गंभीर विषय बताते हुए प्रभारी प्राचार्य को तत्काल सस्पेंड करने की अनुशंसा की गयी।

जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य श्री महेंद्र राजहंस के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गयी है।

देवघर के समग्र शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज, रुकेगा वेतन

खेल सामग्रियों के क्रय के लिए राशि वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा कार्रवाई करते हुए देवघर के समग्र शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज जारी किया गया है।

जारी शोकॉज में पदाधिकारियों से पूछा गया है कि जिले में खेल सामग्रियों के क्रय के लिए जो राशि स्कूलों को दी जानी थी, वह अबतक क्यों नहीं दी गयी? जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों को अबतक राशि नहीं दिए जाने से नाराज अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों ने राज्य शिक्षा परियोजना को कार्य में लापरवाही से संबंधित रिपोर्ट भेजी, जिसके उपरांत राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी जिलास्तरीय समग्र शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज जारी किया गया है।

संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सभी के वेतन को रोकने का आदेश दिया गया है।

जवाहर बालिका आवासीय विद्यालय, टुंडी के जेई पर भी एक्शन

ड्रैनेज एवं जल प्रबंधन के मामले में अनुश्रवण पदाधिकारियों ने जवाहर बालिका आवासीय विद्यालय, पूर्वी टुंडी के जेई के कार्यो को लेकर असंतोष जताते हुए राज्य शिक्षा परियोजना को कार्रवाई की अनुशंसा की थी जिसके बाद स्कूल के जेई के विरुद्ध शोकॉज जारी किया है।

विद्यालय के निरिक्षण के दौरान अनुश्रवण पदाधिकारियों ने स्कूल के बाथरूम को क्षतिग्रस्त पाया, साथ ही स्कूल में वाटर लीकेज और ड्रैनेज की भी समस्या रिपोर्ट की। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जेई को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

धनबाद के भूली नगर में बच्चो की शिकायत के बाद शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई

भूली नगर उच्च विद्यालय, धनबाद में निरिक्षण के लिए गए राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने स्कूल के 20 शिक्षकों में से तीन को स्कूल से नदारद पाया। पूछे जाने पर स्कूली बच्चो ने स्कूल की लचर व्यवस्था की शिकायत पदाधिकारियों से की।

जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए धनबाद के मुख्य अनुश्रवण पदाधिकारी श्री अभिनव कुमार ने नदारद तीनो शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है, साथ ही इन शिक्षकों से यह भी पूछा गया है कि इनकी लापरवाही और बच्चो की शिक्षा से खिलवाड़ करने का दोषी मानकर इनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों ना की जाए?

अबतक इन स्कूलों से आयी निरीक्षण संबंधित  रिपोर्ट

• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, साहिबगंज
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, तोपचांची, धनबाद
• यूपीजी उच्च विद्यालय, सोटो चौकी पंगडो, साहिबगंज
• बीएलएवी, सरसा, देवघर
• एसएस +2 उच्च विद्यालय, बोलबा, सिमडेगा
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रनिया, खूंटी
• मनोहरलाल उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, चाकुलिया
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भंडरिया
• कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सदर, पश्चिमी सिंहभूम
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मेराल, गढ़वा
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, घाटशिला
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, जामताड़ा
• झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, मारगोमुण्डा, देवघर
• उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नेतरहाट
• कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जरमुंडी, दुमका
• जेबीएवी, महुआडाड, लातेहार
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टुंडी, धनबाद
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, धुरकी
• झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सगमा
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मधुपुर, देवघर
• कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, चुरचू
• जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, दुमका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *