पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
RANCHI: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन(जेजेए) का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सम्पूर्णा नन्द भारती के नेतृत्व में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला।
जेजेए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर चर्चा की और राज्य सरकार को इसे अमल में लाने के लिए यथोचित निर्देश देने का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन समर्पित किया।
बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने राज्यपाल को जानकारी दी कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट में भी प्रस्ताव पारित किया था।
एवं गजट में अधिसूचना भी प्रकाशित हुई थी।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रसाद ने राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी एवं जिस तरह कई प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू है उसी तरह प्रदेश में भी लागू कराने के लिए राज्य सरकार को यथोचित सलाह दें।
राज्यपाल ने जेजेए प्रतिनिधिमंडल की बातों को बड़े ध्यान से सुना एवं जेजेए की मांगों के संबंध में अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष सम्पूर्णा नन्द भारती के अलावा बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रसाद, वरूण सिन्हा एवं सतीश कुमार महतो शामिल थे।