अधिवक्ता परिषद् झारखण्ड में जस्टिस केo पीo देव के निधन पर शोक की लहर
RANCHI: झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन शुक्रवार को हो गया। यह घटना की खबर सुनते ही उच्च न्यायालय परिसर में शोक एवम मातम का माहौल बना रहा।
झारखंड उच्च न्यायालय के सभी वरिष्ठ न्यायाधीश एवम अधिवक्तागण, माननीय न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव की अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
जिसमे झारखण्ड अधिवक्ता परिषद् के सभी वरीय पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण भी इस शोकाकुल माहौल में उपस्थित रहे एवम सभी ने नमन कर मृत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि नमन हेतु अधिवक्ता परिषद् झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र , वरीय अधिवक्ता झारखण्ड उच्च न्यायालय सह मार्गदर्शक अनिल कुमार कश्यप , झारखण्ड स्टेट बार कॉउंसिल के अध्यक्ष राजेन्द्र कृष्णा,
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, परिषद् के महासचिव विजय नाथ कुंवर, प्रशान्त विद्यार्थी , रीतेश कुमार बॉबी, प्रभात कुमार सिन्हा ,
बक्शी विभा प्रसाद, नीता कृष्णा, मनोज कुमार, राधेकृष्ण गुप्ता, पवन पाठक, मिथिलेश पाण्डेय, प्रवीण कुमार पाण्डेय, लीना मुखर्जी, अमित कुमार, रवि प्रकाश,
रामीत सत्येंद्र के अलावा परिषद के कई गण्यमान अधिकारी विशेष रूप से इस शोकाकुल माहौल में मौजूद थे।
यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख एवम केंद्रीय सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई।