ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में भव्य गणेश पूजा का आयोजन

0

RANCHI: महावीर नगर अरगोड़ा रांची में स्थित ओसिएनिक एग्जोटिका रेजिडेंशियल सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल तथा रीतेश कुमार बॉबी अधिवक्ता के निवास स्थान पर प्रथम भव्य गणेश पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सोसाइटी के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवम गण्यमान व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। सोसाइटी में रह रहे सभी सदस्यों द्वारा भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आज भगवान गणपति की स्थापना पूजा, आरती एवम भोग प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया।

उपस्थित सभी भक्तगण ने श्रद्धा भाव से दिन के 12 बजे तक भगवान श्री गणेश की विशेष उपासना की।

पूजन कार्यक्रम में डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, माया प्रसाद , डॉ. गिरीश कुमार श्रीवास्तव , अनीता श्रीवास्तव , ओम प्रकाश, सुभद्रा देवी, अशोक कुमार झा , वीणा झा , डॉ. नवीन कुमार , डॉ. सरस्वती प्रसाद, रीतेश कुमार बॉबी, अंशु सिन्हा, पंकज कुमार, बबिता, अभिनव गिरीश, हर्षिता श्रीवास्तव, मयंक भूषण, कुमारी अंजली ,

अमित झा, स्नेहा झा, वंदना झा, भावना झा , कुमारी निधि, शास्त्री जी, महेश मिश्रा, अंजना, बिजेंद्र कुमार, अनिमा, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार, अंजली कुमारी, राजेश कुमार मंडल, वनिषा कुमारी, नीरज कुमार,

अंजनी कुमारी, मनीष गाड़ोदिया, सुजाता गाड़ोदिया, अनुप कुमार, अभिनव कौशल, अनुप्रिया, दिनेश कुमार सिंह, रंजीता सिंह , रूपा सिंह , पूनम राज, सुष्मिता सिंह, शुभम कुमार, पुनम कुमारी , सन्तोष कुमार,

श्वेता कुमारी, मनमोहन जयसवाल, राधा जयसवाल, विवेक गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता, संजू जयसवाल, रीना जयसवाल, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, नितीश कुमार पंडित, पिंटू कुमार, राजेश कुमार के अलावा कई गण्यमान व्यक्ति इस भव्य पूजा में विशेष रूप से उपस्थित थे।

आगामी कार्यक्रम के तहत शाम में आरती 20 तारीख को सुबह की आरती और शाम में आरती के बाद भोग प्रसाद 21 तारीख को सुबह की आरती दोपहर का भोग प्रसाद और शाम में 4 बजे से विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित है।

यह जानकारी झारखण्ड उच्च न्यायालय, रांची के अधिवक्ता एवम केंद्रीय सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *