देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, रांची में मनाई गयी

0

RANCHI: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में मनाई गयी। जयन्ती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए डा. राधाकृष्णन को महान दार्शनिक, लेखक एवं शिक्षाविद् बताया।

उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन की जयन्ती ‘‘शिक्षक दिवस’’ के रूप में भी मनाते हैं तथा देश भर के शिक्षकों के कल्याण के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही सामाजिक बुराईयों को समाप्त किया जा सकता है।

श्री ठाकुर ने राधाकृष्णन की जीवनी तथा उसके बहुमूखी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए ‘‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’’ की स्थापना राधाकृष्णन आयोग के प्रमुख अनुमोदनों में एक है।

इसी आयोग द्वारा आज देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि डा. राधाकृष्णन एक सफल राष्ट्रपति के रूप में भी हमेशा याद किये जाते रहेंगें।

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव सर्वश्री अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सूर्यकांत शुक्ला, कुमार राजा, सुरेन राम, केदार पासवान, जगदीश साहू,

सलीम खान, शहीद अहमद, वशिष्ठ लाल पासवान, संदीप कुमार, अख्तर अली, राजू यादव, अजय कुमार, रामानन्द केशरी, भूषण कुमार सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed