अबुआ राज को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बबुआ राज बना दिया: सुदेश महतो

0

डुमरी विधानसभा के लोगों का लालन-पालन यशोदा माता करेंगी

जेएमएम के 20 साल के शासन ने डुमरी में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को बर्बाद करने का काम किया

RANCHI: डुमरी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है। एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी आजसू के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में है। उनके पक्ष में भाजपा और आजसू के नेता लगातार जनसभाएं कर माहौल बनाने का काम कर रहे हैं।

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को 9 जनसभाएं पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में करते हुए मतदाताओं के मन को भांपने का काम किया। चौनपुर में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए श्री महतो ने हेमन्त सरकार पर हमलवार होते हुए कहा कि ‘सरकार ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है।

अब यह लड़ाई राजा और रंक के बीच की हो गई है। लेकिन डुमरी की जनता ने हवाई यात्रा करने वाले को गांव की पगडंडी नापने को मजबूर कर दिया है।’

झारखंड मुक्ति मोर्चा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी का चरित्र बदल चुका है, झामुमो ने बिनोद बाबू के विचारों को तिलांजलि दे कर भय और भ्रष्टाचार की राजनीति को प्रश्रय देने का काम शुरू कर दिया है। अबुआ राज को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बबुआ राज बना दिया है।

जनसभा में उपस्थित भीड़ से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि झूठे वादों के आधार पर आपका वोट पाने वाली इस सरकार ने बोला था कि राज्य के युवाओं को हर साल 5 लाख रोजगार देंगे, पढ़े लिखे बेरोजगारों को 5 से 7 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे, तीन कमरों का आवास उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। क्या ये वादे पूरे हुए है?

डुमरी में जेएमएम के 20 वर्षों के शासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा पिछले 20 साल के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कोई काम नहीं हुआ है।

जिन युवाओं को कलम और किताब पकड़ाना थे उनके हाथों में शराब की बोतले देने का काम किया गया है।

सुदेश कुमार महतो ने आवाम से आह्वान करते हुए कहा कि जिस राजनीति ने पिछले 20 वर्षों में भी आपका भाग्य बदलने का काम नहीं किया वैसी राजनीति को त्याग देना ही बेहतर है।

इनका इरादा विकास और सेवा करने का था ही नहीं, इन्होंने केवल राज किया है। अगर इरादा होता तो डुमरी की किस्मत बदल चुकी होती।

अब समय आ गया है भटकाव की राजनीति से बाहर निकला जाय। इन 20 वर्षों में पूरी बेक पीढ़ी जवान हो गई लेकिन डुमरी वहीं खड़ा है।

उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव केवल एक विधायक को जिताने का नहीं है बल्कि चुनाव का परिणाम पूरे राज्य की किस्मत बदलने का काम करेगा।

आम आदमी के वोट से जुड़े सपने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गरीब एक मकसद के साथ वोट देता है। उस वोट के साथ उसके सपने और अरमान जुड़े होते हैं।

वह यह सोचकर वोट करता है कि इससे उसकी मुश्किलें दूर होंगी लेकिन वोट के बाद उसके सपने टूट जाते हैं ,लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं इस बार ऐसा नहीं होगा आपके अरमान दफ़न नहीं होंगे।

यशोदा देवी डुमरी के सेवक के तौर पर काम करते हुए क्षेत्र को आगे लेजाने का काम करेंगी। डुमरी विधानसभा के लोगों का लालन-पालन यशोदा माता करेंगी।

सुदेश कुमार महतो ने आज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लगातार 9 जनसभाओं को संबोधित किया।

ये सभाएं डुमरी प्रखंड के चौनपुर, कल्हावार, चेगरो, चीनो, कुलगो उतरी और दक्षिणी, रंगामाटी, लक्ष्मण टुंडा और खैरा टुंडा में आयोजित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed