सदर अस्पताल में पहली बार टेप विधि से इंसीजनल हर्निया का सफल ऑपरेशन

0

RANCHI: सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अजित कुमार एवं उनकी टीम ने एक महिला के इंसीजनल हर्निया का टेप विधि से सफल ऑपरेशन किया।

डॉ अजीत ने बताया कि एचईसी के रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार(ललन भैया) कोडरमा की रहने वाली एक महिला को लेकर सदर अस्पताल मिलने आये थे।

उस महिला के पेट के निचले भाग में तीन बड़े बड़े छेद (इंसीजनल हर्निया) थे। इससे परेशानी यह थी कि वहां पेशाब की थैली यानी यूरिनरी ब्लैडर रहता है। जिसके कारण ऑपरेशन काफी जटिल था।

दूरबीन विधि से पेट के अंदर जाकर छेद को बंद किया गया, दो परतों के बीच में जाकर जाली बिछायी गयी उसमें एक परत यूरिनरी ब्लैडर थी।

ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। कुछ दिनों बाद मरीज ओपीडी में फॉलोअप के लिए आयी थी तब उसका हालचाल पूछा गया तो बतायी कि वह बिल्कूल ठीक है।

डॉ अजीत ने बताया कि इस आपरेशन में दो विधि से ऑपरेशन किया गया।जिसे टेप और टैप सर्जरी कहते हैं।

यह एक एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी मानी जाती है। जो कि चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध है।

इसकी कड़ी में संघर्ष और उपलब्धि की एक और कड़ी सदर अस्पताल रांची के साथ आज जुड़ गयी है।

आपरेशन कार्य में एनेस्थेसिया के डॉ दीपक कुमार, ओटी असिस्टेंट सुशील जी, संदीप, सिस्टर नर्स सबिता, पूनम, सरिता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed