जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का यथाशीघ्र गठन करवाने की मांग
RANCHI: रांची जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने कांग्रेस भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर रांची जिला में जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का यथाशीघ्र गठन करवाने की मांग की।
विदित हो कि राज्य के लगभग सभी जिलों 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन हो चुका है परन्तु किसी कारणवश रांची जिला में इसका गठन नहीं किया जा सका है।
इस वजह से प्रखण्डों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर कार्यान्वयन की निगरानी नहीं हो पा रही है।
जिला अध्यक्ष डॉ. महतो ने प्रदेश नेतृत्व को इस आशय से संबंधित पत्र सौंपा और बताया कि जिला के विभिन्न प्रखण्डों में क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार इस विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है।
तथा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए यह आवश्यक है ।
जिला अध्यक्ष डॉ.महतो ने दोनों नेताओं से इस समिति का जल्द गठन करवाने का आग्रह किया जिसपर उन्होंने इस दिशा में यथाशीघ्र पहल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने का आश्वासन दिया।
आज प्रदेश नेतृत्व से जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो के साथ मिलने वालों में प्रवक्ता डॉ. इलियास मजीद, महासचिव संजय कुमार, महताब आलम एवं सचिव मिथलेश मुण्डा शामिल थे।