अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ ने सिविल जज जूनियर डिवीजन के विज्ञापन में कट अप डेट का किया विरोध
RANCHI: अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ की एक बैठक आज न्यू बार भवन के प्रथम तल्ला पर संघ के प्रधान महासचिव भरत चन्द्र महतो की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीजन के लिए प्रकाशित विज्ञापन में आयु सीमा के लिए कट अप डेट 31 जनवरी 2023 रखे जाने का विरोध किया गया ।
बैठक मेें कहा गया कि वर्ष 2016 के बाद वर्ष 2023 में सिविल जज जूनियर डिवीजन के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
करीब सात साल के बाद विज्ञापन आने से बहुत अभ्यर्थियों की उम्र सीमा समाप्त हो गयी है, जिससे वे फार्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं और न्यायिक पदाधिकारी बनने का सपना चकनाचुर हो जा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उम्र सीमा में पांच बर्ष की छूट देने की मांग को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं विरोधी दल के नेता समेत सभी पार्टियों के विधायकों से मिलकर ज्ञापन सौंपनें का कार्य करेंगे।
बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव पर भी चर्चा की गयी एवं राजग प्रत्याशी श्रीमती यशोदा देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए इुमरी विधानसभा क्षेत्र में जाकर राजग प्रत्याशी श्रीमती यशोदा देवी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक डा प्रकाश झा, रेखा वर्मा, सचिव गोपेश्वर सिंह, निरंजन राम, सतेन्द्र सिंह, एन के मुरलीधर, रांची जिला अध्यक्ष अंजित कुमार, बिपिन बिहारी देवरत्न, एहसान अंसारी, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।