डुमरी विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती यशोदा देवी होंगी एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी
news editor August 13, 2023 017 अगस्त को श्रीमती यशोदा देवी करेगी नामांकन
राजनीति में आलोचना करना आसान लेकिन राजनीति में आ कर जमीनी स्तर पर काम करना कठिन: सुदेश महतो
RANCHI: 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन ने झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी श्रीमती यशोदा देवी को प्रत्याशी घोषित किया है।
आज हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी की बैठक में आजसू पार्टी की श्रीमती यशोदा देवी को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी एक साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जिस तरह लोकसभा चुनाव 2019 में डुमरी विधानसभा से जो जनादेश प्राप्त किया था इस आंकड़े को पार करके जीत सुनिश्चित करने का निश्चय किया है।
श्रीमती यशोदा देवी 17 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेगी।
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के साथ-साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
मिलन समारोह में कई युवा समाजसेवी, आईटी प्रॉफेशनल, अधिवक्ता, सीए, सीएस एवं कई युवाओं ने थामा पार्टी का दामन
आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े हुए युवाओं ने आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के समक्ष आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजनीति की आलोचना करना आसान है लेकिन राजनीति में आ कर जमीनी स्तर पर काम करना कठिन। ऊपर से नीचे आना बड़ी बात है। आलोचना करने की जगह अपने राजनीति से जोड़ने का काम किया यह परिवर्तन की एक नई शुरुआत है।
उन्होंने कहा कि आप व्यक्तिगत जीवन में सफल है। जीवन के अनुभव को राजहित में लगाना चाहते हैं सार्वजनिक जीवन में योगदान देना चाहते हैं।
आज राजनीति में अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा नहीं है। एक दूसरे की कमी को आधार मानकर राजनीति की जाती है।
आप निपुण है आप में नेतृत्व क्षमता है। क्षमतावान व्यक्ति राज के वर्तमान स्थिति को स्वीकार नहीं करते हम नया उदाहरण स्थापित करेंगे।
अपने व्यक्तिगत जीवन में एक मुकाम को हासिल करने के बाद आप सभी जमीन पर उतर कर काम करना चाह रहे हैं यह एक सकारात्मक सोच का परिणाम है। इस तरह से हम देश एवं राज्य में एक स्वस्थ राजनीति का निर्माण कर सकते हैं।
पार्टी में शामिल हुए सीएस रोहित प्रकाश प्रीत ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से प्रभावित हो कर आज पार्टी में शामिल हो रहा हूँ। सिल्ली विधानसभा में शिक्षा, खेल, रोजगार, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में काफी काम हुए हैं। सिल्ली पूरे राज्य में विकास के एक मॉडल की तरह है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डोमन मुंडा, मुकुलचंद्र मेहता आदि उपस्थित थे।
युवा समाजसेवी, आईटी प्रॉफेशनल, अधिवक्ता, सीए, सीएस एवं कई युवाओं ने थामा पार्टी का दामन-
मनोज मिश्रा, तमल भट्टाचार्य, आशीष कुशवाहा, अभिजीत वर्मा, सतीश महतो, सुभाष कुमार, रविन्द्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, लव सिंह, संजीत यादव, शुभम, नेहा, ऊमर, आदेश, अभिषेक, मनोज, सुमन, पंकज लालन, पंकज समेत कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली।