नए आई.एम.ए.- एम.एस.एन., झारखण्ड का गठन, अमन कुमार सिंह अध्यक्ष एवं ठाकुर सिद्धांत अर्जुन महासचिव बने
आई.एम.ए., झारखण्ड ने नवनियुक्त मेडिकल छात्रों को दी बधाई
एम.बी. बी.एस. छात्रों से जुड़े मुद्दों को एम.एस.एन. (मेडिकल छात्र नेटवर्क) उचित हकों को दिलाने के लिए हमेशा रहती है प्रयासरत
RANCHI: आई.एम.ए.-एम.एस.एन.(मेडिकल छात्र नेटवर्क), झारखण्ड के नए कमिटी का गठन आई.एम.ए., झारखण्ड के द्वारा किया गया।
आई. एम. ए. , झारखण्ड के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने इसकी सहमति पत्र नई दिल्ली भेज दी है।
आई.एम.ए.- एम.एस.एन. (मेडिकल छात्र नेटवर्क) एक राष्ट्रीय संगठन है जो झारखण्ड में भी अलग अलग मेडिकल कॉलेज में रहते हुए मेडिकल छात्रों से जुड़ी हर व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए होती है तथा यह समूचे झारखण्ड में जूनियर डॉक्टर्स, सीनियर डॉक्टर्स और मेडिकल छात्र के बीच एक कड़ी साबित होती है।
एम.बी. बी.एस. छात्रों से जुड़े मुद्दों को एम.एस.एन. (मेडिकल छात्र नेटवर्क) सक्रियता से देखती है तथा उनके उचित हकों को दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों में अमन कुमार सिंह को अध्यक्ष , ठाकुर सिद्धांत अर्जुन को महासचिव , सुशांत, मयंक सह-संयोजक अनुश्री बराल, शुभम सागर को संयुक्त सचिव निकिता, स्वाति, पारुल, प्रतीक,
परिधा, पीयूष, आकांक्षा, शुभम, नैना, अंजलि को कार्यकारी सदस्य
जग गोवर्धन आशीष, शुभम को राष्ट्रीय परिषद सदस्य चयनित कर लिया गया है।
आई.एम.ए., झारखण्ड ने नवनियुक्त मेडिकल छात्रों को बधाई दी है।
तथा झारखण्ड में स्वास्थ्य सेवा तथा स्वास्थ्य शिक्षा में एम.एस.एन. की भागीदारी को अहम बताया है।