माँ शारदे मंच ने सैकड़ो जरूरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण
RANCHI: सामाजिक संस्था माँ शारदे मंच की ओर से किशोरगंज स्थित इरगु टोली में सैंकड़ो जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंच की अध्यक्ष नीतू सिन्हा ने कहा कि ठंढ को ध्यान में रखते हुए मंच की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ताकि इस ठंढ के मौसम में लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा की मंच ऐसे कार्यों में सदैव तत्पर होकर कार्य कर रहा है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से मंच हर जरुरतमंदों तक पहुँचने का प्रयास कर रहा है ताकि उन तक राहत पहुंचाई जा सके।
इस कार्यक्रम में मंच की ओर से संजय झा,पंकज प्रसाद,किरण सिन्हा, विजय गुप्ता,अशोक,समीर सिंह,रजनी,उमा,दीपक,पुष्कर,रीता,रूपा आदि उपस्थित थे।