लगातार दूसरी बार झारखंड राज्य नेत्र सोसायटी को मिला सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी का सम्मान
सर्वश्रेष्ठ साइंटिफिक एंड एजुकेशनल गतिविधि
ग्रामीण क्षेत्रों में आँखों की विभिन्न विमारियों के लिए संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ जनजागरूकता अभियान
RANCHI: 14 मार्च को कोलकाता में आयोजित अखिल भारतीय नेत्र सोसाइटी के 82वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन सम्मारोह में झारखंड राज्य नेत्र सोसायटी को 100 से 500 सदस्यों की श्रेणी में एजुकेशनल एवं साइंटिफिक गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टेट सोसाइटी के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान को चेयरमैन साइंटिफिक कमिटी एवं मैनेजमेंट कमिटी की सदस्य डॉ. भारती कश्यप, मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य डॉ. बी.पी. कश्यप, सेक्रेटरी डॉ. एस.के. मित्रा एवं प्रेसिडेंट डॉ. राज मोहन ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया।
यह सम्मान रामकृष्ण मिशन अस्पताल के सेक्रेटरी स्वामी नित्याकामानंदा, आल इंडिया नेत्र सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. हरबंश लाल एवं अमेरिका के वरिष्ट नेत्र चिकित्सक डॉ. उदय देवगन के द्वारा प्रदान किया गया।
मैनेजिंग कमिटी मेबर सह चेयरमैन साइंटिफिक कमिटी डॉ. भारती कश्यप ने बताया की झारखण्ड नेत्र सोसाइटी के बैनर तहत संथाल परगना, पलामू प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान के दूरदराज के क्षेत्रों में नेत्रदान, ग्लूकोमा, मोतियाबिंद और डायबिटिक रेटिनोपैथी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल रांची, रिम्स रांची, बोकारो जेनेरल हॉस्पिटल एवं सी.सी.एल. रांची के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ वेट लैब के द्वारा सर्जिकल प्रशिक्षण भी दिया गया।
पूरे राज्य में नेत्र चिकित्सा की नई तकनीकों को नेत्र चिकित्सकों को अवगत कराने के लिए कई साइंटिफिक सेमिनारों का अलग-अलग शहरों में आयोजित किया गया।
इस सम्मान से झारखण्ड का नाम देश के क्षेत्र में तेजी से उभरा है।