दुर्गा बाड़ी, मेन रोड में काली पूजा का भव्य आयोजन

0

दुर्गा बाड़ी में काली पूजा का आयोजन वर्ष 1928 से निरंतर होता आ रहा है

RANCHI: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा बाड़ी में काली पूजा का आयोजन भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से विधि सम्मत एवं नियमानुसार हो रहा है।

31 अक्टूबर  दिन गुरुवार को नित्य पूजा के बाद रात्रि 11:20 बजे से मां काली की पूजा प्रारंभ होकर देर रात लगभग 3:43 बजे तक समाप्त हुआ।

जिसके अंतर्गत देर रात पूजा के बाद मां के लिए बलि संप्रदान किया गया।

तत्पश्चात मां काली को भोग निवेदन किया गया।

जिसमें खिचड़ी, 11 तरह की भुजिया, सब्जी, चटनी, तथा खीर, मिठाई एवं फल ,फूल अर्पित किया गया।

उसके बाद लगभग एक घंटा महाआरती हुई इसके उपरांत पुष्पांजलि होने के बाद हवन हुआ।

जो प्रातः 3:43 तक चला जिसके उपरांत पूजा की समाप्ति हुई।

उसके बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग,शब्जी,चटनी एवं खीर का वितरण हुआ जो प्रातः 7 बजे तक चला।

दुर्गा बाड़ी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि दुर्गा बाड़ी में काली पूजा का आयोजन वर्ष 1928 से निरंतर भव्यता एवं हर्षोल्लास से होता आ रहा है।

उपरोक्त सभी तरह के अनुष्ठान को पश्चिम बंगाल से आए पुरोहित काशीनाथ भट्टाचार्या एवं उनके सहयोगी के साथ साथ आयोजक गण भी पूजा में सहयोग किए।

जिसमें विशेषकर गोपाल भट्टाचार्या, सेतांक सेन, श्यामल रॉय, प्रदीप रॉय, संदीप चौधरी, जयंत कर, देवनाथ गांगुली, रवींद्र बनर्जी,मृणाल घोष, संजय राय, अमित राय, नारायण प्रमाणिक,

श्रीमंत प्रमाणिक, तरूण सुत्रधर के साथ साथ अनेक लोगों का भी काफी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed