झारखण्ड की भाषा, संस्कृति एवं इतिहास पर युवाओं को इस दिशा में कार्य करने की जरूरत: रामेश्वर उरॉंव
संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम
RANCHI :संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के फ़ादर सी. डिब्रावर हॉल में इतिहास विभाग द्वारा “Facilitating Researchers in Insecure Zones: Towards more Equitable Knowledge Production ” नामक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुस्तक लोकार्पण के मौके पर झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में शोध के महत्व पर प्रकाश डाला और साथ ही झारखण्ड की भाषा, संस्कृति एवं इतिहास पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इस दिशा में कार्य करने की सलाह दी।
इस अवसर पर कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. फादर प्रदीप रोबर्ट कुजूर ने आगंतुकों का स्वागत किया।
इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वीडन (यूरोप) से प्रो. डॉ. मारिया एरिक्सन बाज़, डॉ. मैट्स उटास तथा डॉ. स्वाति पराशर व डॉ. जेम्स विन्सेंट सिएरा से उपस्थित थे।
इस अवसर दयामनी बारला एवं डॉ. रवि वाजपेयी भी उपस्थित रहे। ब्लूम्सबरी द्वारा प्रकाशित पुस्तक की सह लेखिका इतिहास विभाग की सह प्राध्यापिका डॉ. अंजू टोप्पो ने अपनी पुस्तक की शोध क्षेत्र पर प्रकाश डाला।
मौके पर कॉलेज के उप-प्राचार्य (इवनिंग) डॉ. फ़ादर अजय मिंज, डॉ. जयंत सिन्हा, प्रो. बी. के. सिन्हा, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. शिव कुमार, प्राध्यापिका निशा सिंह सहित अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विषय प्रवेश एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने किया।