झारखंड मे दूसरे चरण के 38 सीटो पर 68 प्रतिशत वोटिंग, 23 नवंबर को फैसला
RANCHI: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आज 20 नवंबर को राजकीय 38 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है।
झारखंड मे दूसरे चरण के 38 सीटो पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई।
कोदई बांक स्थित अपने बूथ संख्या 114 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी घर से पूजा अर्चना कर मतदान करने पहुंचे और मतदान किया।
प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने ग्राम कुचु,ओरमांझी बूथ पर सपरिवार मतदान किया।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने धनवार में सपरिवार मतदान किया।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदन क्यारी में सपरिवार मतदान किया।
वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हूई। मतदान को लेकर लोगों में सुबह 5:00 बजे से ही उत्साह साफ तौर पर देखने को मिला।
बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विभिन्न बूथ पर पहुंच गए।
आज दूसरे चरण में राज्य की 81 सीटों में से 38 सीटों पर मतदान हुआ।
इन सभी सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 218 मतदान केंद्र बनाए गए।
इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे।
जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाताओ ने अपना जनादेश दे दिया है। अब 23 नवंबर को फैसला आयेगा।