झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सालाना दस लाख रुपये की हेल्थ कवरेज दिया जायेगा: जेपी नड्डा

0

RANCHI: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ, झारखंड द्वारा आईएमए भवन में आयोजित चिकित्सकों के बीच संवाद कार्यक्रम में मोदी सरकार की दो कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश की इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में काफी कार्य किये।

देश के गांव-गांव तक इटंरनेट सेवा पहुंचायी।

देश के डेढ़ लाख पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा मिली है। गांव की तस्वीर बदल गयी है।

गांव में खेत खलिहाल में काम कर रही महिलाएं मोबाइल पर बात करते दिख रही है।

25 करोड़ लोग बीपीएल स्तर से उपर उठ गये हैं।

अति गरीब अब भारत में मात्र एक प्रतिशत रह गया है।

29 अक्तूबर 2024 को मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी अंतिम सांस तक पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने की घोषणा की है।

जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड मे डबल इंजन की सरकार बनाए।

काके के बीजेपी प्रत्याशी डॉ जीतुचरण राम को भारी मतो से जिताने की अपील की।

झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सालाना दस लाख रुपये की हेल्थ कवरेज दिया जायेगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि देश में केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर सेक्टर में सुधार किये गये है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हम सब लड़कर निकले हैं।

अमेरिका, जापान, यूरोप की अर्थव्यवस्था कोरोना काल में लड़खड़ा गयी थी लेकिन भारत डट खड़ा था।

श्री नड्डा ने देश में स्वास्थ्य सेवा में किये गये सुधार और पूरे देश में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़ाये जाने, सहित मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं मे वृद्धि की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक लाख 70 हजार हेल्थ सब सेंटर को आय़ुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया है।

इनमें सभी तरह की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की सुविधा की गयी है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ अभिषेक रामधीन ने कहा कि मोदी सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हुए हैं।

आय़ुष्मान भारत योजना में पूरे देश में अब तक 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान का लाभ मिला है।

झारखंड में सवा करोड़ लोगों को भी इस योजना का लाभ मिला है। डॉ रामधीन ने झारखंड में चिकित्सकों की कमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखंड में तीन हजार जनसंख्या में एक डॉक्टर ही उपलब्ध है जबकि अन्य राज्यों में 857 लोगों पर एक डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं।

इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को डॉ अभिषेक रामधीन ने मोमेंटो देकर और अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।

केन्द्रीय मंत्री ने वरिष्ठ डॉ राघव शरण और डॉ एचपी नारायण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार सिंह ने दिया।

उन्होने चिकित्सको की सुरक्षा, और आयुष्मान भारत योजना मे शामिल अस्पताल के बकाया राशि के भुगतान संबंधित समस्याओ से अवगत कराया। बताया कि झारखंड मे सौ करोड रूपये का भुगतान प्राइवेट अस्पताल को नही किया गया है।

इस मौके पर डॉ बीपी कश्यप,  डॉ भारती कश्यप,  डॉ अनंत सिन्हा, डॉ सुधीर कुमार,  डॉ  राज चंद्र झा, डॉ विकास कुमार, डॉ मृत्युंजय सारवगी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, कांके क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी डॉ जीतु चरण राम, विधायक समरी लाल, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, बीजेपी नेता वरुण साहू सहित काफी संख्या में चिकित्सक और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed