झारखंड के 63 विधानसभा क्षेत्र के लिए वार रूम के को- ऑर्डिनेटर का मनोनयन

0

RANCHI: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा झारखंड के 63 विधानसभा क्षेत्र के लिए वार रूम के को- ऑर्डिनेटर का मनोनयन किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति को धार देने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वार रूम के अध्यक्ष एस शशिकांत सेंथिल के द्वारा राजमहल-केसर सिंह,शिकारीपाड़ा-प्रशांत पराशर,जामताड़ा-किशन सिंघार, दुमका-शैलेंद्र गुर्जर
जामा-सूर्यकुमार द्विवेदी, सारठ- विशाल रघुवंशी,बरकट्ठा-किशोर कुमार,बरही- हेमा देशमुख, बड़कागांव-संतोष कुमार तिवारी, रामगढ़-गंभीर सिंह ठाकुर, मांडू- राधेश्याम कुशवाहा,हजारीबाग- अनोखा सिंह,सिमरिया- राजकिशोर प्रसाद,चतरा-तनवीर अहमद,राजधनवार-सुनील कुमार,बगोदर-अजय कुमार सिंह,जमुआ-साधना रजक गांडेय- हरिनारायण द्विवेदी, गोमिया-धीरेंद्र कुमार सिंह,बेरमो- शशि कुमार सिंह,बोकारो मोहम्मद सोइन अंसारी,सिंदरी- प्रवीण कुमार निरसा-रवि कुमार, धनबाद-विपिन बिहारी यादव, झरिया-अब्दुल सरवर कुरैशी, बाघमारा-बंशीधर सैनी, बहरागोड़ा-महेश चंद्रवंशी, घाटशिला-पदम कोठारी,पोटका- विनोद तरमकर,जुगसलाई-निलेंद्र शर्मा,पूर्वी जमशेदपुर-वीरेंद्र मसीहा पश्चिमी जमशेदपुर- भुवनेश्वर बघेल,सरायकेला-भरत सुंडा,चाईबासा-हेमंत हीरोले, मझगांव-विनोद शर्मा,जगन्नाथपुर- मनोज जिमी सवनेर, मनोहरपुर-जालम मोरी सरदारपुर,चक्रधरपुर-राहुल मिश्रा,खूंटी-प्रकाश मारकंडे, सिल्ली- शैलेंद्र प्रताप सिंह, खिजरी-विक्रम गिरी,रांची-रूपेश ठाकुर,हटिया-सुशील शर्मा,कांके- नरेश ठाकुर,मांडर- यू डी मिंज,सिसई-प्रीतम राम कमल,गुमला-हृदय राम राठिया, बिशनपुर-मोहित केरकेटा, लोहरदगा-विनय भगत,मनिका- विजय यादव,लातेहार-बी एन सिंह,पांकी-विकास सिंह, डाल्टेनगंज-सुमंत कुमार, विश्रामपुर-अमित कुमार, हुसैनाबाद-पंकज कुमार पासवान,गढ़वा-कृपाशंकर शाही भवनाथपुर-व्यास राम,पाकुड़- अरुण सिसोदिया पोड़ैयाहाट- गुरमीत सिंह,महागामा-लल्लन यादव,जरमुंडी-सूरज सिंह, सिमडेगा-कारूं पासवान, कोलेबिरा-तनवीर अनवर को वार रूम का कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *