जनविरोधी फैसला वापस ले हेमंत सरकार:बाबूलाल मरांडी

0

राज्य में पेट्रोल डीज़ल के दामों में सेस लगाकर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की चल रही है तैयारी

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा।

श्री मरांडी ने हेमंत सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम पर सेस लगाने संबंधी निर्णयों की खबर पर प्रतिक्रिया दी।

श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खज़ाना भरने का प्रयास कर रहे हैं।

कहा कि हेमंत सरकार यह जनविरोधी फैसला तत्काल वापस लें क्योंकि इससे रोजमर्रा की चीजों में काफी महंगाई आ सकती है।आपके इस निर्णय का आम जनजीवन में बुरा असर पड़ेगा।

कहा कि पहले बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव और अब पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के संकेत को देखकर जनता समझ चुकी है कि आपने अव्यवहारिक चुनावी वादे कर उनके साथ कितना बड़ा छल किया है।

कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए छटपटाहट में लिया जा रहा यह निर्णय जनता में भारी असंतोष पैदा कर रहा है।

उम्मीद है सारे जनप्रतिनिधि भी राजनीति से ऊपर उठकर आम जनजीवन पर दुष्प्रभाव डालने वाले इस निर्णय को वापस कराने की पहल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *