जैक: इंटर विज्ञान,वाणिज्य व कला का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को
3,44,842 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
RANCHI: झारखण्ड अधिविद्य परिषद् की ओर से आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं व्यावसायिक परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
जैक सचिव एसडी तिग्गा देव ने बताया कि परीक्षा परिणाम जैक अध्यक्ष डां. अनिल कुमार महतो दिन के 11बजे जारी करेगे।
ज्ञात हो कि इस बार इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में 94 हजार 433 विद्यार्थी, वाणिज्य में 25 हजार 907 विद्यार्थी व कला में 02 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यानी 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित की गई थीं।
वहीं, वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट विज्ञान में 60 हजार 134 परीक्षार्थी पास हुए जबकि, फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 13 हजार 397 रही थी।
वाणिज्य में 25 हजार 147 उत्तीर्ण एवं 3 हजार 189 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए थे।
इसके अलावा कला की परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 856 विद्यार्थी पास और 8 हजार 415 विद्यार्थी फेल हो गये थे।