हेमंत की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया: संजय सेठ

0

मोदी सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरे, इसके लिए जरूरी है भाजपा की सरकार

हेमंत सोरेन घुसपैठियों को पनाह देकर यहां के लोगों का हक छीन रही है

RANCHI: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज खिजरी विधानसभा के ओरमांझी हरिजन टोला बसंत विहार कुंज हजम एवं सौदागर में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकुमार पाहन को कमल निशान पर वोट देकर खिजरी विधानसभा के विकास के लिए मत देने की अपील की।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा आगामी 20 तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस देश को बांटना चाहती है।
कांग्रेस प्रभारी घुसपैठियों को 450 रु
मे सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि कांग्रेस सही है या हेमंत घुसपैठियों को पनाह देकर अपनी असलियत छुपाना चाह रहे हैं।

हेमंत सोरेन घुसपैठियों को पनाह देकर यहां के लोगों के रोजगार को छीन रही है बांग्लादेशी मजदूर झारखंड में आकर बस रहे हैं और यहां के मजदूरों का हक मारा जा रहा है।

अब समय आ गया है झारखंड में रोटी ,बेटी, और माटी, को बचाने का।
हर तरफ परिवर्तन की लहर है। पिछले 5 साल में झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए हैं, बेरोजगारों पर जो अत्याचार किए हैं, महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना पर जो चुप्पी साधी है।

इन सबका जवाब इस चुनाव में देने के लिए जनता तैयार है।

राज्य में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण करने वाली सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड को हमेशा से विशेष स्नेह दिया है।

5 साल हेमंत सोरेन की सरकार के बावजूद प्रधानमंत्री जी ने झोलियां भर भर के झारखंड के विकास के लिए योजनाएं दी परंतु दुर्भाग्य है कि इस भ्रष्ट सरकार ने जानबूझकर मोदी सरकार की योजनाओं को राज्य में सफल नहीं होने दिया।

मोदी सरकार की योजनाएं राज्य में सफल हो, उसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है ताकि झारखंड के विकास को और बेहतर गति मिल सके।

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो, युवाओं को रोजगार मिले, भाजपा इसके लिए दृढ़ संकल्पित है और भाजपा के साथ पूरे राज्य की जनता खड़ी है।

झारखंड के परिवर्तन के लिए 20 तारीख को खिजरी विधानसभा में अपने मतदान का प्रयोग कर रामकुमार पाहन को विजय बनाएं।
आज के इस अवसर पर अलख नाथ महतो, अशोक मुंडा, राजेश गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, रामधन करमाली, प्रहलाद सिंह, बुद्धू पाहन, बिरसा पाहन, शंकर सिंह मुंडा ,समीर राय, नीरू लाल मुंडा, प्रभु दयाल बडाईक, छेदी सिंह बेदिया, संजय तुजु ,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *