स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी रिम्स का इमरजेंसी सह ट्रामा सेंटर का किया औचक निरीक्षण, बेड की संख्या बढाने का दिया निर्देश

0

पूरे तेवर मे नजर आये मंत्री,    भर्ती मरीजो से चिकित्सा संबंधी जानकारी ली

RANCHI: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी आज रिम्स का इमरजेंसी सह ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

भर्ती मरीजो से चिकित्सा संबंधी जानकारी ली। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह,  रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार,  ट्रामा सेंटर प्रभारी डा पीके भट्टाचार्य,  चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ,  चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ शिव प्रिये सहित अन्य चिकित्सक एवम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

मंत्री बनने के बाद हाथ मे आला हाथ मे  लेकर पहली बार रिम्स पहुंचे डॉ इरफान अंसारी काफी तेवर मे नजर आये।

और इमर्जेंसी मे बेड की कमी को देखते हुए तत्काल बेड की संख्या बढाने की दिशा मे कदम उठाने का निर्देश रिम्स निदेशक को दिया।

ट्रॉमा सेंटर के प्रथम और दूसरे तल्ले मे स्थित ओटी कक्ष सहित बंद पडे कमरे का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मरीज के परिजन ने भी अल्ट्रासाउंड जांच मे हो रही परेशानियो से मंत्री को अवगत कराया।

रिम्स निदेशक ने बताया कि जांच मशीन की कमी के कारण समस्या हो रही है।

दस और अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद का आर्डर दिया गया है।

जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा।

पैथोलॉजी जांच मे मंत्री स्वंय स्लाइड की जांच माइक्रोस्कोप से की।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कर सुधार के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग को दिया था।

जिसको लेकर मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी रेस मे आ गये है।

ट्रामा सेंटर के खराब कमरे को अविलंब दुरूस्त करने का निर्देश मंत्री ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed