गया-मुंबई एक्सप्रेस के लिए शुरू हो गयी टिकटों की बुकिंग

0

23 अक्तूबर को गया रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने के लिए नयी ट्रेन खुलेगी

RANCHI: गया-मुंबई एक्सप्रेस के लिए शुरू हो गयी टिकटों की बुकिंग, 23 अक्तूबर को गया रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने के लिए नयी ट्रेन खुलेगी।

इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है।

अबतक 10 हजार रूपए से अधिक टिकट की खरीदारी की गयी है।

इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से आम लोगों के साथ-साथ प्रदेशों में कामकाज करनेवालों को काफी सुविधा मिली है।

गया से मुंबई जानेवाली मात्र एक ही ट्रेन हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस थी, लेकिन अब 23 अक्तूबर से मुंबई जाने के लिए गया जंक्शन से दो ट्रेनों की सुविधा मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों की टीम ने बताया कि 23 अक्तूबर को पहली बार यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से शाम सात बजे खुलेगी।

 

यह ट्रेन कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़,

विलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बदनेरा, अकोला,
भूषावल, जलगांव,

नासिक और कल्याण स्टेशन होते हुए जायेगी।

गौरतलब है कि 13 अक्तूबर को पहली बार इस ट्रेन का ट्रायल किया गया था।

बताया जाता है कि गया से लोकमान्य तिलक के लिए नयी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी देने के बाद नियमित रूप से चलने का भी निर्देश दे दी गयी है।

इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

गाड़ी संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का समय शाम सात बजे गया से प्रस्थान करेगी।

अगली सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed