RANCHI:  इंदौर के रेडिसन ब्लु होटल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पियरे फोरचर्ड अकेडमी की ओर से प्रोफेसर डॉक्टर अंशु साहू ऑर्थोडॉंटिस्ट को फेलोशिप प्रदान किया गया।

यह सम्मान इस बार पूर्वी भारत के कुल 8 लोगो को दिया गया है ।

जिसमे 5 झारखंड के और 3 बिहार से थे ।

पियरे फोरचर्ड अकेडमी हर साल एक दीक्षांत समारोह और पुरस्कार समारोह का आयोजन कर दंत चिकित्सा पेशे में उनके योगदान के लिए योग्यता के आधार पर देश के योग्य दंत चिकित्सा पेशेवरों को एक फेलोशिप देता है।

ज्ञात हो कि 1936 में स्थापित, पियरे फौचर्ड अकादमी एक अंतरराष्ट्रीय दंत चिकित्सा सम्मान संगठन है।

जिसने दुनिया भर में 7000 से अधिक फेलो हैं ।
डॉक्टर अंशु साहू 22 साल से झारखंड में दंत चिकित्सा के आधुनिक, वैज्ञानिक उपचार प्रदान कर रहे हैं ।

साथ ही सकारात्मक सामाजिक गतिविधियाँ, और विभिन्न संस्थानों में भाषण -व्याख्यान देने का ख्याति प्राप्त है।

देश विदेश के प्रसिद्ध दंत चिकित्सकों – संस्थानों ने डॉक्टर अंशु साहू को विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया है।

ज्ञात हो की डॉक्टर साहू के परिवार में अनेक डाक्टर्ज और सर्जन हैं जो कई देश में कार्यरत हैं ।

इनके पूर्वजों ने राँची का पहला नर्सिंग होम शुरू किया जो आज भी मानव सेवा परम धरम मानते हैं ।

इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय शौण्डिक संघ , झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ , पंचपरगना सूंड़ी संघ झारखंड , छतीसगढ़ सूंड़ी समाज ,

सहित देश के और कई राज्यों के सामाजिक संगठनों ने डॉ अंशु साहू को मिल रहे सम्मान के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *