मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,जारी करें बेरोजगार युवाओं केलिए नियुक्ति कैलेंडर:बाबूलाल मरांडी

0

अपनी घोषणाओं पर अमल करें राज्य सरकार 

RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का बड़ा आरोप लगाया।

श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जी ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद 1 जनवरी 2025 से पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने की घोषणा की थी।

लेकिन आज वर्ष का अंतिम दिन बिना कैलेंडर की घोषणा के बीत गया।

कहा कि साल का अंतिम दिन भी बीतने को है, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम अथवा कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है।

ऐसा लगता है कि राज्य सरकार फिर अपनी पुरानी चाल से ही चलेगी।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है!

मुख्यमंत्री पद के गरिमा का सम्मान करिए और झूठ बोलने की आदत छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू कीजिए।

कहा कि राज्य सरकार अपनी घोषणाओं के अनुरूप अविलंब प्रतियोगी परीक्षाओं केलिए वर्ष भर का कैलेंडर जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed