भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिह सेठी का निधन, सासंद ने जताया शोक
RANCHI: भारतीय जनता पार्टी, के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह सेठी जी के आकस्मिक निधन पर देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।
श्री सेठ ने कहा गुरविंदर सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर भी वह कार्यरत रहे।
गुरु नानक हॉस्पिटल, गुरु नानक स्कूल, एवं गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया उनकी सेवा को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता।
इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिजनों के साथ है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।