बेड उपलब्धता के लिए यहाँ लाइव डिस्प्ले का बोर्ड लगा रहें: डीसी राँची

0

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान RIMS के प्रशासनिक बिल्डिंग सभागार में, जिला प्रशासन एवं विभागाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक

RANCHI: उपायुक्त रांची,  मंजूनाथ भजन्त्री कि अध्यक्षता में 16 दिसंबर 2024 को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान RIMS के प्रशासनिक बिल्डिंग सभागार में, जिला प्रशासन एवं विभागाध्यक्षों के साथ समन्वय बैठक करते हुए विभिन्न विषयों पर समीक्षा कि गई ।

इस महत्वपूर्ण बैठक में, सुपरिटेंडेंट रिम्स, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

जानकारी हो कि उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मरीजों को बेहतर ईलाज मिलें उसको लेकर रिम्स में आने-वालें मरीजों के समुचित ईलाज, उन्हें ईलाज कराने में कोई समस्या ना हो और अन्य कई मामलों पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

 

उपायुक्त रांची, ने विशेष रूप से कहा कि ट्रामा सेंटर/इमरजेंसी वार्ड कि साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था अच्छे से हो, सफाई कुछ घंटो के अंतराल में होते रहें।

साथ में यहाँ बेड उपलब्धता के लिए यहाँ लाइव डिस्प्ले का बोर्ड लगा रहें ताकि बेड कि स्थिति मरीजों के परिजन देख सकें।

साथ यहाँ मेडिसिन और सर्जिकल आइटम हमेशा उपलब्ध रहें यह सुनिश्चित रहें।

ओपीडी में डॉक्टर/नर्स/कर्मी रोस्टर के अनुसार उपस्थिति चेक करें

रिम्स में ओपीडी में डॉक्टर/नर्स/कर्मी रोस्टर के अनुसार उपस्थिति जाँच मजिस्ट्रेट के द्वारा कराने का प्रस्ताव रखा गया।

ताकि सबकी ड्यूटी निर्धारित और निर्देशित तरीक़े से हो रही है, कि नही इसका पता लगाया जा सकें।

इससे ईलाज कराने आए मरीजों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि ओपीडी में डॉक्टर समय पर आए।

मरीजों को परामर्श समय पर मिल सकें उन्हें इंतजार नही करना पड़े।

brought डेड के लिए SOP बनाने को कहा गया

उपायुक्त रांची, द्वारा रिम्स के पदाधिकारी से कहा कि जो मरीज इमरजेंसी में मृत पाए जाते है, उनके लिए एक SOP तैयार रखें।

ताकि ऐसे मामलों में मृत मरीज/ व्यक्ति के परिजनों को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े।

उन्होंने अस्पताल मैनेजर कि प्रतिनियुक्ति कराने को लेकर भी रिम्स के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।

उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कुछ दिन पहले रिम्स में इमरजेंसी/ट्रॉमा सेंटर/ ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण क्रम में जो कमियां पाई गई थी उस पर बैठक में सम्बंधित अधिकारी से चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था।

उनके द्वारा रिम्स के इमरजेंसी/ ट्रामा सेंटर के पहुंच को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed