अवैध होर्डिंग्स के विरूद्ध कार्रवाई” हेतु विशेष अभियान शुरू
RANCHI: नगर आयुक्त के निर्देशानुसार रांची नगर निगम के द्वारा “अवैध होर्डिंग्स के विरूद्ध कार्रवाई” हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत् अवैध तरीके से, बिना NOC प्राप्त किये, विज्ञापन पट्ट/होर्डिंग्स अधिष्ठाापित किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस विशेष अभियान की समीक्षा हेतु 29 अक्टूबर को अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में बाजार शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में बाजार शाखा के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 27 विज्ञापन एजेंसी के द्वारा अपना लाइसेंस रिनुअल किया गया है।
जिसपर अपर प्रशासक ने निर्देश दिया कि यदि किसी एजेंसी के स्तर से किसी विज्ञापन हेतु राशि बकाया है, तो उस एजेंसी को नोटिस निर्गत करे।
इसके अलावा उन्होंने निगम स्तर से दो टीम गठित करने का निर्देश दिया।
जिनके द्वारा, प्रथम टीम फिरायालाल चौक से सुजाता होते हुए मेकॉन चौक तक तथा द्वितीय टीम कचहरी चौक से लालपुर चौक होते हुए डांगरटोली चौक तक सभी निजी/सरकारी विज्ञापन पट्ट/होर्डिंग्स की जांच करेगी एवं अवैध पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई भी करेगी।
यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा एवं निगम क्षेत्रांतर्गत सभी अवैध विज्ञापन पट्ट/होर्डिंग्स को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा सुरक्षा की दृष्ठिकोण से उन्होंने पुराने जर्जर भवनों पर अधिष्ठापित होर्डिंग्स की जाँच करते हुए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर प्रबंधक, बाजार शाखा की टीम तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।