आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने का संकल्प
सर्व धर्म सद्भावना समिति की आवश्यक बैठक बिहार क्लब में संपन्न
RANCHI: सर्व धर्म सद्भावना समिति की आवश्यक बैठक बिहार क्लब रांची में समिति के संरक्षक डॉ अजीत सहाय की सरपरस्ती व समिति के अध्यक्ष मो.इसलाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें सर्व धर्म एम सद्भावना समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ-साथ सर्वधर्म के प्रमुख प्रतिनिधि गण बैठक में भाग लिया।
सर्व समिति से आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने का संकल्प लिया गया।
उक्त बैठक में दुर्गा पूजा को सफल बनाने हेतु समिति के संरक्षक डॉ अजीत सहाय एवं समिति के अध्यक्ष मो.इस्लाम ने संयुक्त रूप से दिशा निर्देश देते हुए प्रत्येक क्षेत्र से आए हुए प्रतिनिधियों से 5 सदस्यों के नाम उनके आधार कार्ड एवं फोटो देने का अनुरोध किया।
ताकि उसके आधार पर सदस्यों का निगरानी कार्ड बनाया जा सके।
अफवाहों पर ध्यान न देने एवं छोटी मोटी समस्या का अपने स्तर से अपने क्षेत्र में ही समाधान करने एवं समाधान न होने पर कमिटी के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक सहयोग लेने की बात कही गई।
साथ ही साथ शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर रखने का सुझाव दिया गया।
अपने क्षेत्र के बिजली, पानी, सफाई, छोटे- मोटे सड़क की मरम्मत आदि से सम्बन्धित समस्या के समाधान के लिए भी समिति के पदाधिकारियों को अवगत करा सकते हैं।
ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
बैठक में सर्वधर्म सदभावना समिति के संरक्षक डॉ अजीत सहाय अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम,
रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सह सदभावना समिति के महासचिव प्रदीप राय बाबू ,राजन वर्मा ,
श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव, नौशादआलम( लालपुर ),सोहेल खान ,संजय मिनोचा, सागर कुमार, ओम सिंह ,हाजी बेलाल कुरैशी,प्रोफेसर परवेज आलम, सोनू भाई, जमील गद्दी,तन्वीर आलम, नौशाद आलम, मो. अब्दुल्लाह, अमरनाथ साहू,महावीर ओहदार, मो. इश्तेयाक, जसीम हसन,
असलम अली,संजय सिंहा गोपू , परमजीत सिंह टिंकू,राजू वर्मा, अशोक यादव,राफे कमाल,
अली रजा, शहबाज,मो.साबिर,मो. इम्तेयाज,राजू,
मेराज अंसारी,मो. सरफराज, जनक नायक सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रुप से उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन मौलाना आजाद कालेज के परवेज़ आलम ने किया।