आदि से अंत तक माली मालाकार की भूमिका अहम: संजय सेठ
RANCHI: माली मालाकार रांची जिला के तत्वाधान में आयोजित महात्मा ज्योति राव फुले की 197 वी जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने कहा महात्मा ज्योति राव फुले ने अपना सारा जीवन सामाजिक गरीब दुखियों की सेवा करने में लगा दिया।
इसलिए इन्हें महात्मा की उपाधि दी गई इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने कहा कि आदि से अंत तक माली मालाकार संघ समाज में आम भूमिका निभाता है।
शादी विवाह जन्म मृत्यु कोई भी शुभ अशुभ कार्यक्रम सभी में माली मालाकार अपनी सेवा देते हैं यहां तक की अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा में महीना तक माली मालाकार ने अपनी सेवा देकर अयोध्या को सजाने का काम किया है।
जब भी समाज को जरूरत होगी वह हमेशा का रहेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चंद्रवंशी महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बजरंग बर्मा कहा कि सामाजिक राजनीतिक धार्मिक सभी कार्यक्रमों में माली मालाकार अग्रणी भूमिका निभाते हैं।
इस समाज ने हमेशा दूसरे समाज को हमेशा देने का काम किया है उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
इस अवसर पर माली मालाकार रांची जिला के अध्यक्ष सुरेश मालाकार प्रदेश अध्यक्ष राजेश भगत ने कहा कि हम लोग समाज की सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहते हैं।
और जब जरूरत पड़ेगी हम अपनी भूमिका निभाते रहेंगे इस साल समाज के द्वारा पांच गरीब लड़कियों की शादी करने के लक्ष्य रखा गया है एवं मेधावी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज आर्थिक मदद भी करेगा।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया जिसे प्रमुख रूप से सुरेश मालाकार राजेश भगत मनोज श्रीमाली अखिलेश वाला कर सत्य प्रकाश मालाकार अमर मालाकार सुमन मालाकार नीतू मालाकार उपस्थित थे।