14 दिसंबर को हॉरर फिल्म ‘ब्लडी इश्क़’ का स्टार गोल्ड पर होगा वर्ल्ड प्रीमियर

0

RANCHI: ‘बालिका वधू’ फेम अविका गोर और अभिनेता वर्धन पुरी अभिनीत हॉरर-थ्रिलर ‘ब्लडी इश्क’ का वर्ल्ड प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 14 दिसंबर को रात 8 बजे होगा। विक्रम भट्ट की यह फिल्म में सेंसेशनल ट्विस्ट और अनपरिडिक्टेबल टर्न्स समाहित है। यह फिल्म एक पावर-पैक एंटरटेनिंग फिल्म है जो दर्शकों को उनकी टीवी स्क्रीन के सामने बैठाये रखेगा। ‘

ब्लडी इश्क’ एक प्रेमी जोड़े नेहा और रोमेश की कहानी बयां करती है।

नेहा के जीवन में कुछ भयानक रहस्यमय घटनाएं होती हैं जिसकी वजह से उसकी याददाश्त चली जाती है। उनका समुद्र तटीय सुंदर घर झूठ और धोखे का भूतिया घर बन जाता है, क्योंकि नेहा को पता चलता है कि रोमेश उससे रहस्य छिपा रहा है।

आगे क्या होता है, जब पत्नी स्वतः यह उजागर करना शुरू कर देती है कि उसका पति क्या छिपा रहा है, जबकि वह एक डरावनी अशुभ शक्ति से घिरा हुआ है, यही सस्पेंस फिल्म का क्लाइमेक्स है जो युगल जोड़ी के रोमांचक कहानी का मूल आधार है। ‘ब्लडी इश्क’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशक विक्रम भट्ट कहते हैं ” ‘ब्लडी इश्क’ में मैने एक क्लासिक हॉरर फिल्म को एक जबरदस्त प्रेम कहानी के रूप में स्क्रीन पर उतारने का प्रयास किया है।

‘ब्लडी इश्क’ मेरे लिए बेहद निजी प्रोजेक्ट है। जिसमें जहां एक ओर नेहा के रूप में अविका गोर का किरदार इंटेंस और वर्नेरेबल दोनों है वहीं दूसरी ओर रोमेश के रूप में वर्धन पूरी का प्रदर्शन शानदार और मनोरम है।

उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है, और उन्होंने किरदारों को इस तरह से जीवंत कर दिया है जो रोमांचक और अविस्मरणीय है।

अब जब 14 दिसंबर को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर ब्लडी इश्क का प्रीमियर होगा।

तो यह काफी बड़े दर्शकों तक पहुंचेगा, मुझे यकीन है कि हर कोई इस फिल्म का आनंद उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *