साई मंदिर, लापुंग में 22 दिसंबर दिन रविवार को महा भण्डारा एवं भजन संध्या का आयोजन

0

RANCHI: कान्हा टेंट एंड कैटरर्स, कान्हा नेक्स्ट के सौजन्य से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी साई मंदिर, लापुंग में 22 दिसंबर दिन रविवार को महा भण्डारा का आयोजन किया गया है।

साथ  ही सांस्कृतिक कार्यक्रम मे राँची, पटना, धनबाद के कलाकार द्वारा भजन संध्या  एवं साज-सज्जा का भव्य आयोजन किया गया है।

कान्हा कैटरर्स के संचालक अनुनय शंकर (टिकु जी) ने जानकारी देते हुए सबो से आग्रह किया है कि

आप सपरिवार इस महा भंडारा कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित है।

22 दिसंबर को समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक सभी कार्यक्रम का आयोजन साई मंदिर, लापुंग परिसर मे किया गया है।

गरीब एवम असहाय बच्चो के बीच कापी, किताब, नए पुराने गरम कपड़े, का भी वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed