रांची के 60 रक्त दान शिविर आयोजकों को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने किया सम्मानित

0

RANCHI: सदर अस्पताल के Auditorium में मंगलवार को सम्मान समारोह रक्त अधिकोष सदर अस्पताल रांची के तत्वाधान में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि डॉ प्रभात कुमार, रांची सिविल सर्जन तथा अतिथि डॉ बिमलेश सिंह, डॉ आर के सिंह, डॉ एस प्रसाद एवं  धन्नजय कुमार सिंह IPS, डॉ रन्जु सिन्हा चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड सेन्टर, सदर अस्पताल रॉची उपस्थित थे।

सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित सभी पदाधिकारीयों के द्वारा किया गया।

मंच का संचालन डॉ रन्जु सिन्हा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मो हाशिम रक्त अधिकोष सदर अस्पताल रांची के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य पदाधिकारीयों के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।

इस कार्यक्रम ने सम्मानित रक्तदान शिविर आयोजकों Lahoo Bolega, Blood Links, St Nirakari Mandal, Jharkhand Swabhiman, Tera Panth, JAP10, Khalsa Mehra Life Saver, Gurunanak Sewa jatha,

BNI, Civil Society Khalari, Centre for Education YBN University, Young India, Kanke General Hospital,

Indian Bank, Majdoor Sewa Sangh, Jai Ho Sewa Sanstha, Prabhat Khabhar, Ekal Yuva, Connecting Hopes,

MYM Mahila Samiti, Poonam, Concentrix, Nimbus BPO,

Gossner College, XISS, VBD Camp Jameshdpur, AAXXISS आदि कुल 60 आयोजकों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की सफल आयोजन में बहुमूल्य योगदान प्रदान किये।

आयोजकों द्वारा आगे भी निरंतर रक्तदान शिविर में सहयोग देने कि प्रतिबद्धता का उल्लेख किया गया।

श्रीमती गीताजंली चौधरी प्रयोगशाला प्रायधिक रक्त अधिकोष सदर अस्पताल रांची में धन्यवाद ज्ञापन करने के पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed