झारखण्ड सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लकवाग्रस्त : अविनेश सिंह

0

RANCHI: झारखण्ड सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लकवाग्रस्त
हो चुका है इसका ताजा प्रमाण पलामू जिला के नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड में एक गर्भवती महिला द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देनेवाली घटना है।

यह बयान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह ने दिया।

कहा कि महिला प्रसव वेदना से तड़पती रही और उसे ममता वाहन नही मिल सका।और ना ही एम्बुलेंस आई।

और दूसरा मामला लातेहार जिला के माल्हन पंचायत का है जहां एम्बुलेंस नही आने पर ग्रामीणों द्वारा गर्भवती महिला को खाट पर 3 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

यह दृश्य राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करता है।को राज्य केलिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

श्री सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार के पुरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बदहाल व्यवस्था पर झारखंड हाई कोर्ट भी सिस्टम फेल होने की टिप्पणी कर चुका है।

फिर भी सरकार निष्क्रिय अवस्था में है।
कहा कि झारखंड में 59 एम्बुलेंस कई महीनों से खराब पड़ी हुई है।

जिसे स्वास्थ्य विभाग को दिये गए एमवीआई के रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्त एम्बुलेंस को बनवाने में मात्र 3 लाख 78 हज़ार रुपये का अनुमानित खर्च बताया है।

जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है जबकि यह काफी संवेदनशील मामला है।

कहा कि आज राज्य की गरीब लाचार जनता भगवान भरोसे अपनी जिंदगी मौत से जूझने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed