जनहित फाउंडेशन ने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉ अजीत को किया सम्मानित
RANCHI: जनहित फाउंडेशन के द्वारा सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अजीत कुमार को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अजीत कुमार सर्जरी के क्षेत्र में लगातार तीन सालों में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। हटिया स्थित एक बैक्वेंट हाल में आयोजित समारोह में डा अजीत कुमार को सम्मानित किया गया।
अभी तक वहां 10 से 12 प्रकार के नये लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की शुरुआत की जा चुकी है। सदर अस्पताल रांची राज्य का पहला एसा जिला अस्पताल है जहां लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरु की गयी है।
सदर अस्पताल में काफी एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी हो रही है। जो किसी जिला अस्पताल के स्तर की गर्व की बात है।
डॉ अजीत कुमार ने बताया कि हमारी टीम नियमित रुप से पित्त की थैली के पत्थर का ऑपरेशन, अपेंडिक्स का आपरेशन,
पेट का गोला, महिला बंध्याकरण, विभिन्न प्रकार के हर्निया का ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी(दूरबीन) विधि के द्वारा की जा रही है।