शाहरुख खान दिल्ली से मुंबई आने के बाद ऐसे गुजारा करते थे,इस शख्स से मांगे थे 100 रुपये उधार

0

शाहरुख खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने स्टार बनने के लिए काफी मेहनत की है. दिल्ली के रहने वाले किंग खान एक ऐसे घर में रहते हैं, जिसके सामने तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए हर वक्त फैंस की भीड़ लगी रहती हैं. लेकिन दिल्ली से आने के बाद मुंबई में अपनी जगह बनाने शाहरुख खान के लिए आसान नहीं था. मन्नत में रहने से पहले किंग खान डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स के घरों में समय काटने के लिए रहते थे. इसका खुलासा फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन के प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने किया है.

विवेक वासवानी हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया है कि फेम मिलने से शाहरुख खान मुंबई में किस तरह से टाइम काटते थे. विवेक वासवानी के अनुसार शुरुआत में जब शाहरुख खान दिल्ली से मुंबई आए तो वह पैसों को लेकर बहुत ध्यान रखते थे. जब तक किंग खान ने शादी नहीं की तब वह तक राजू बन गया जेंटलमैन के डायरेक्टर अजीज मिर्जा के घर फिर विवेक वासवानी के घर रहते थे. विवेक वासवानी ने एक किस्से को याद जब वह और शाहरुख खान फिल्म देखने के लिए गए थे और किंग खान ने उनसे 100 रुपये मांगे थे.

विवेक वासवानी ने कहा, ‘एक दिन मुझे 100 रुपये दो, मैं बांद्रा वापस चला जाऊंगा. लेकिन टिकटों पर इतना पैसा खर्च करने के बाद, मेरे पास 100 रुपये नहीं थे. मैंने उनसे कार में बैठने के लिए कहा और मैंने सोचा कि मैं उन्हें छोड़ दूंगा, लेकिन कार में ज्यादा पेट्रोल नहीं था. इसलिए, मैंने उससे कहा कि चलो मेरे घर चलते हैं और तुम मेरी मां से 100 रुपये उधार ले सकते हो, और टैक्सी ले सकते हो’. लेकिन उनकी मां सो रही थीं और इसलिए वासवानी ने शाहरुख को रात के लिए अपने घर पर रुकने की पेशकश की. उस रात के बाद से किंग खान दो साल तक वासवानी के घर पर रहे, जब तक कि उनकी शादी नहीं हो गई. विवेक वासवानी ने कहा, ‘ दो साल के बाद शाहरुख खान देवदत्त में अजीज मिर्जा के घर में चले गए, और वहां से वह एक कमरे में रहने लगे. इसके बाद उन्होंने कार्टर रोड पर एक फ्लैट खरीदा और फिर मन्नत लिया.’ इसके अलावा उन्होंने और भी ढेर सारी बातें की.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed