शिल्पा शेट्टी को आज भी ‘पोर्न किंग की बीवी’ लिखते है लोग, राज कुंद्रा बोले- नहीं चाहता की बच्चें ऐसी चीजें पढ़ें
नई दिल्ली । शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra)के पति राज कुंद्रा को साल 2021 में पोर्न फिल्में (porn movies)बनानें और फिर एक मोबाइल एप्लिकेशन (mobile app)पर उन्हें रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार (arrested on charges)किया गया था। बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने इस घटना का उनके परिवार पर असर बताया है और इस बारे में भी बात की है कि कैसे जमानत मिल जाने के बावजूद भी आज उन्हें ‘पोर्न किंग’ कहकर पुकारा जाता है। राज कुंद्रा मानते हैं कि उनके मामले को इतना अटेंशन सिर्फ इसलिए दिया गया क्योंकि वो एक सेलेब्रिटी एक्ट्रेस के पति हैं।
‘इस सबका खामियाजा शिल्पा शेट्टी को भुगतना पड़ा’
राज कुंद्रा ने बताया, “यह सब हुआ क्योंकि मेरी शादी एक सेलेब्रिटी के साथ हुई है। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मुझे नहीं लगता है कि इसका आधा भी नुकसान होता। मुझे नहीं लगता है कि वो मुझे निशाना बना रहे थे, बल्कि मेरी पत्नी और बच्चों के पीछे थे। यह बहुत गलत है कि शिल्पा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। आपने मुझे निशाना बनाया ठीक है, लेकिन वो बिना मतलब इसमें पिसी।
आज भी इंस्टा पर ‘पोर्न किंग की बीवी’ लिखते हैं लोग
लगातार ट्रोल किए जाने के बारे में राज कुंद्रा ने कहा कि वो ट्रोल्स के कमेंट डिलीट करके उन्हें ब्लॉक कर देते हैं। उन्होंने कहा, “इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी पत्नी और बच्चे ऐसी चीजें पढ़ें। आज भी अगर शिल्पा वैलेंटाइन पर कोई पोस्ट करती है तो ट्रोल उस पर लिखना शुरू कर देते हैं कि ‘पोर्न किंग की बीवी’ है। उन्हें सच पता नहीं है। वो तो न्यायपालिका को भी वक्त देने के लिए इंतजार नहीं कर रहे हैं कि वो अपना फैसला सुना दे।
क्या केस से प्रभावित हुआ शिल्पा और राज का रिश्ता?
क्या इस तरह की ट्रोलिंग ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता प्रभावित किया है? इस सवाल के जवाब पर बिजनेसमैन ने कहा, “अगर कोई उसके बारे में मुझसे कुछ कहे तो मुझे पता है कि बात पर कहां तक यकीन किया जा सकता है। जब उसने इस केस के बारे में सुना तो वह खिलखिलाकर हंस पड़ी और बोली- यह सब सच नहीं है। अगर आप किसी घर में एक ही छत के नीचे रह रहे हैं और किसी एक की जिंदगी में पोर्न जैसी कोई चीज शामिल है, तो आपको पता चल जाएगा।