मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग बढ़ाने के लिए बनना पड़ेगा “शक्तिमान” MP में फिल्म उद्योग को लेकर बोले-मुकेश खन्ना
उज्जैन। फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) भी रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार को मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग बढ़ाने के लिए “शक्तिमान” बनना पड़ेगा।
मुकेश खन्ना ने मध्य प्रदेश में फिल्म उद्योग को विकसित करने की अपार संभावनाएं गिनाईं, मगर इसके साथ कई चुनौतियां भी बताईं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन में आयोजित किए गए रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेमपी व में पर्यटन, फूड, गारमेंट्स, ऑटोमोबाइल्स के साथ-साथ फिल्म उद्योग को भी एमपी में चमकाने के लिए इस जगत से जुड़े अभिनेताओं को भी आमंत्रित किया।
इस आयोजन में अभिनेता मुकेश खन्ना भी पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश में फिल्म जगत से जुड़े उद्योग की संभावनाओं पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा “मध्य प्रदेश काफी खूबसूरत प्रदेश है और यहां पर फिल्म उद्योग की अपार संभावना है, मगर इसके लिए सरकार को अपनी ओर से बड़े प्रयास करने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा मंच से उद्योगपतियों द्वारा हजारों करोड़ के उद्योग लगाए जाने की घोषणा की जा रही है, मगर धरातल पर कितने उद्योग उतरते हैं ? यह वक्त बताएगा। फिल्म उद्योग जहां भी लगता है, वहां हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है।”
मुकेश खन्ना ने एमपी के इन शहरों को बताया बेहतरीन
अभिनेता मुकेश खन्ना ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल शूटिंग के लिए बेहतरीन शहरों में शुमार हैं। यहां पर पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। मुकेश खन्ना ने कहा कि जहां फिल्म उद्योग लगता है वहां पर स्कूल, हॉस्पिटल सहित कई मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जाती हैं। इससे पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने ये भी कहा कि वो स्वयं भी एमपी में नए फिल्म उद्योग के पक्ष में हैं, मगर इसमें कम से कम 800 करोड़ रुपयों का इन्वेस्टमेंट है।