कंगना रनौत ने हनुमान गढ़ी में लगाई झाड़ू, हवन भी किया
अयोध्याधाम। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या में हैं। वो 22 जनवरी को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इससे पहले ही वो राम भक्ति में रमी दिखाई दे रहीं हैं। उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन किया, झाड़ू लगाई और हवन भी किया। उन्होंने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है- आओ राम आओ।
कंगना रनौत ने राम मंदिर का उदघाटन होने से पहले हनुमान गढ़ी के दर्शन किए। वहां पर उन्होंने साफ-सफाई भी की। हालांकि, कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि हैवी मेकअप, गहने और सनग्लासेस पहनकर मंदिर की साफ-सफाई का शो ऑफ (दिखावा) हो रहा है।